7-कौन राष्ट्र को गढ़ेगा / एस॰सनातन
7-कौन राष्ट्र को गढ़ेगा
-एस॰सनातन
अगर रक्षक होगा
भक्षक
राष्ट्र को कौन
गढ़ेगा
अगर सैनिकों में
नैतिकता नहीं
देश के लिए कौन
लगेगा ?
अगर शिक्षक में
शिक्षा नहीं होगी
समाज को कौन पढ़ाएगा ?
अगर शासक होता है
शोषक
माँ-मिट्टी को कौन जोड़ेगा ?
अगर पायलट करेगा उलट-पुलट
आकाश में विमान कैसे
उड़ेगा ?
अगर नाविक हो आवाक
जल में जहाज कैसे
डूबेगा ?
अगर कृषक खुश नहीं
है
कृषि कैसे बढ़ेगी
खाना न पाकर खाना न
खाकर
भूख-प्यास में साधेगा ?
अगर श्रमिक निर्भीक
नहीं होगा
शिल्प कैसे गढ़ेगा ?
अगर पुलिस होगी
भ्रष्ट
चोर-डकैत को कौन पकड़ेगा ?
काश्मीर की घाटी से
इस वीर मिट्टी से
आतंकवादियों को कौन भगाएगा ?
माँ की मिट्टी से
माँ की छाती से
हिंसा कौन दूर करेगा
?
Comments
Post a Comment