16-पढ़ाकू पुत्र / सुधाकर नायक
16-पढ़ाकू पुत्र
सुधाकर
नायक
पापा ने पूछा अरे, भरत !
मेट्रिक परीक्षा
दोगे
फिर भी सीख नहीं सके
खुद के दस्तखत ।
भारत बोला, पापा !
आप क्यों हो रहे हो
खफा
आप जो भी दोगे लिख
मैं कर दूंगा उसकी
कॉपी ।
मेरा दस्तखत आप दो
लिख
कॉपी कर दूंगा उसको
देख देखकर
पापा
ने पूछा अरे, बेटा !
तुम तो कॉपी करने
में हो धुरंधर
तुम्हें किसने
सिखाया यह मंत्र ?
श्यामपट्ट पर
परीक्षा के समय
सर लिख देते हैं
उत्तर
हम कॉपी कर देते हैं
जल्दी-जल्दी ।
पापा ! सभी उत्तर देता हूँ मैं टीप
सभी से टॉप
आप तो कहते हैं
लास्ट
मैं कक्षा में हुआ
हूँ फर्स्ट ।
Comments
Post a Comment