14-भारत माता की वंदना / उमेश प्रसाद मिश्रा
14-भारत माता की वंदना
- उमेश प्रसाद मिश्रा
भारत माता की हम संतान
भारतीय हमारा
परिचय
आनंद मन से आओ
कहेंगे
भारत माता की जय।
धन्य हुआ हूँ जन्म
लेकर उसकी कोख से
रखेंगे उसका मान
सारी सृष्टि में ऐसा
नहीं और कोई देश ।
कश्मीर से कन्या
कुमारी
काया जिसकी
विस्तारपूर्ण
नाना जाति धर्म-वर्ण संभार
सब यहाँ एक ।
हिन्दू मुस्लिम,जैन,ईसाई
सभी भाई-भाई
सभी लगते हैं सभी
सोचते हैं
इस देश के उन्नति के
लिए ।
इस देश की एकता नहीं
तोड़ पाएंगे
जो जितना भी हो
बलवान
आतंकवादी माओवादी और
नक्सल
तुम हो जाओ सावधान ।
देश की प्रगति में
कंधे से कंधे मिलाकर
विश्व दरबार में
परिचय देंगे
आओ, मेरे भाई बहन ।
आज इस पवित्र जन्म
तिथि पर
आओ, मेरे देशवासी
भारत को एक नंबर
करेंगे
देखते रहेंगे विश्व-वासी ।
Comments
Post a Comment